शेयर करें...

सरगांव – छ. ग. संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक संघ की आज 10 जुलाई 2023 को जगन्नाथ मंदिर शंकर नगर रायपुर में प्रांतीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रांताध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा ने 28 जुलाई 2023 को प्रांतीय कार्यशाला आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। उक्त कार्यशाला के मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम होंगे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष ओपी बघेल ने संगठन के समक्ष समन्वयको की समस्याओं को रखा और उनके निदान की जानकारी भी दी। प्रांतीय सचिव मोहन लहरी ने संगठन की प्रगति की जानकारी दी और अन्य विषयों पर प्रस्ताव रखा। बैठक में लिए गए निर्णय के उपरांत प्रांतीय टीम ने अतिरिक्त प्रबंधन संचालक समग्र शिक्षा रायपुर के.सी.काबरा व सहायक संचालक एम सुधीर से पेंशनवाड़ा स्थित कार्यालय में जाकर मुलाकात की और उनके सम्मुख अपनी समस्याओं और मांगो को रखा। जिसमे निम्न बिन्दु पर जल्द आदेश जारी होने की सहमति जताई गई – संकुल समन्वयक को यात्रा भत्ता पर स्पष्ट आदेश,समग्र शिक्षा से भेजी जाने वाली सभी सामग्रियों का संकुल तक पहुचाने का किराया राशि देना, संकुल केंद्र हेतु कम्प्यूटर और टेबलेट का वितरण,शाला में तीन पीरियड पढ़ाने के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी होगा,संकुल समन्वयको के गैर शिक्षकीय कार्य पर रोक,संकुल समन्वयको को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार सहित सभी स्तर के पुरस्कार दिया जाएगा,संकुल केंद्र हेतु नया संकुल भवन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा,ग्रीष्म ऋतु में किये गए कार्य के लिए डीडीओ द्वारा अर्जित अवकाश सर्विसबुक में जोड़ा जाए इसके लिए भी शासन स्तर से आदेश निर्देश दिया जाएगा। प्रांतीय टीम में प्रदेश अध्यक्ष- पूर्णानंद मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष- ओमप्रकाश बघेल, प्रांतीय सचिव-मोहन लहरी,प्रांतीय प्रवक्ता-भूपेश पंडा, जिला अध्यक्ष- कमलेश साहू, उद्धव साहू, विकास रंजन सिन्हा,आशीष साहू, विकास पटेल,मोहन राठिया, रामसाय कुर्रे, बलजीत सिंह कांत आदि शामिल थे।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top