छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 10th पूरक परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ के 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के पूरक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किए गए हैं। जिस भी छात्र ने 10वीं के पूरक परीक्षा में हिस्सा लिया था, वो अपना रोल नंबर और जन्म तिथि से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई से 13 अगस्त 2024 के बीच करवाया गया था।

Join WhatsApp Group Click Here

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
  • वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को “परीक्षा परिणाम – हाईस्कूल द्वितीय मुख्य / अवसर परीक्षा 2024” का ऑप्शन दिखेगा। लिंक पर क्लिक करना है।
  • परीक्षा परिणाम – हाईस्कूल द्वितीय मुख्य / अवसर परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब छात्र अपना रोल नंबर और साथ में दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बता दें कि, CGBSE ने बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च 2024 में किया गया था। इस परीक्षा यानी 10वीं की परीक्षा में कुल 340,220 छात्र शामिल हुए थे। जिनमें से 257,072 छात्र सफल हुए थे। साथ ही कई छात्र असफल भी हुए थे। जिसके बाद एक या दो विषयों में असफल स्टूडेंट्स को दूसरी मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया था।

Scroll to Top