चक्रधर समारोह : राज्यपाल ने किया कुमार विश्वास सहित अन्य कवियों का सम्मान..

शेयर करें...

रायगढ़// 39वें चक्रधर समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने मंच पर काव्य पाठ करने आए विख्यात कवि कुमार विश्वास, पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे, साक्षी तिवारी, सुदीप भोला, विनोद दौरा को शॉल, श्रीफ़ल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

Join WhatsApp Group Click Here

इस दौरान राज्यपाल की धर्मपत्नी रानी डेका, वित्त मंत्री एवं स्थानीय विधायक ओपी चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर-एसपी आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व रायगढ के चक्रधर समारोह में आए कवियों ने अपनी प्रस्तुति, रचना से श्रोताओं से खूब वाहवाही पाई। कवियों ने हास्य और देशभक्ति प्रस्तुति से श्रोताओं को बांधे रखा..।

Scroll to Top