शेयर करें...
रायपुर// राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 के लिए बिलासपुर जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें एक हजार 380 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए उड़नदस्ता प्रभारी और संवितरण अधिकारी नियुक्त किए गए है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने CGPSC स्टेट सर्विस मेन परीक्षा 2021 की तारीख जारी कर दी है। राज्य में मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in/ पर नोटिस देख सकते हैं। इससे पहले, परीक्षा 18, 19, 20 और 21 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी, जिसे COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।
बता दे कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा तीन दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी जिसमे पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी वही दूसरी पाली दोपहर 2 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे समाप्त होगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 29 जुलाई को परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 जुलाई 2021 को CGPSC की आधिकारिक साइट पर जारी किया जाएगा.
CGPSC मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड ऐसे करे डाउनलोड..
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी सबमिट करें
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
- अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें
- एग्जाम हॉल ले जाने के लिए इसका प्रिंट ले लें
बता दें कि राज्य सिविल सेवा, राज्य पुलिस सेवा, छत्तीसगढ़ वित्त सेवा, खाद्य अधिकारी/ सहायक निदेशक, राज्य कर सहायक आयुक्त, मुख्य नगर अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी छत्तीसगढ़ अधीनस्थ सेवा, नायब तहसीलदार, आबकारी उप निरीक्षक, उप पंजीयक एवं सहायक निरीक्षक के लिए उपलब्ध कुल 175 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर को शुरू हुई थी और 18 जून 2021 को समाप्त हुई थी।