CG Murder News : एक ही परिवार के चार लोगों को घर में दफनाने की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम..

शेयर करें...

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां घर में एक ही परिवार के चार लोगों को दफनाने की आशंका है। घर से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है। घटना स्थल पर खुदाई भी शुरू कर दी गई है। पूरा मामला खरसिया से लगे ठूसकेला राजीव नगर का है।

Join WhatsApp Group Click Here

फिलहाल पुलिस की टीम जांच में जुटी है। घर का दरवाजा अंदर से बंद है। पुलिस की जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। जानकारी के मुताबिक, यह मामला खरसिया के राजीव नगर में रहने वाले बुधराम पिता चमार सिंग के घर का है। बुधराम के परिवार के चार लोग लापता हैं। पुलिस टीम डॉग स्क्वायड की मदद से घटना स्थल पर जांच कर रही है।

Scroll to Top