सीजी बोर्ड द्वारा पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित, 30 जून तक अवसर परीक्षा के लिए कर सकते है आवेदन, पढ़ें पूरी जानकारी..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी मुख्य परीक्षा के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्गणना या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था, वे अब अपने परिणाम मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर जाकर अनुक्रमांक दर्ज कर ऑनलाइन अवलोकन सकते हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

कक्षा 12वीं पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम
https://vidia.cgbse.nic.in/result/hr25rv.aspx

कक्षा 12वीं का पुनर्गणना परिणाम
https://vidia.cgbse.nic.in/result/hr25rt.aspx

कक्षा 10 वीं का पुनर्मूल्यांकन परिणाम
https://vidia.cgbse.nic.in/result/hs25rv.aspx

कक्षा 10 का पुनर्गणना परिणाम
https://vidia.cgbse.nic.in/result/hs25rt.aspx

30 जून तक अवसर परीक्षा के लिए कर सकते है आवेदन

मण्डल ने ऐसे छात्रों के लिए भी निर्देश जारी किया है, जो पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन के बाद द्वितीय मुख्य परीक्षा अथवा अवसर परीक्षा 2025 में सम्मिलित होना चाहते हैं। ऐसे परीक्षार्थी अपनी अध्ययनरत संस्था के माध्यम से दिनांक 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Scroll to Top