शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में बनी पहली हिंदी फिल्म ‘जानकी-भाग 1’ (Janki Chapter 1) रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के टाइटल ‘जानकी’ को लेकर सर्टिफिकेट देने से साफ इंकार कर दिया है। इस फैसले के खिलाफ फिल्म के निर्माता मोहित साहू ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है और साफ कहा है – “जानकी का नाम नहीं हटेगा, जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट जाऊंगा।”
सेंसर बोर्ड ने लगाया टाइटल पर सवाल
फिल्म के निर्माता मोहित साहू इस वक्त मुंबई में हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस फैसले की जानकारी दी है। वीडियो में साहू कहते हैं,
“सेंसर बोर्ड ने ‘जानकी’ नाम को लेकर सर्टिफिकेट रोक दिया है। मैंने पूछा कि फिल्म में जानकी नाम रखना कहां गलत है? उन्होंने कहा रिवाइजिंग कमेटी में जाओ। मैं अब वहीं जा रहा हूं, लेकिन फिल्म ‘जानकी’ नाम से ही रिलीज होगी।”
प्रोड्यूसर ने लिखा लंबा इमोशनल पोस्ट
मोहित साहू ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,
“लगता है सेंसर बोर्ड भी पुरुष प्रधान सोच से ग्रसित हो गया है। कहा जा रहा है जानकी नाम हटाओ, तभी प्रमाणपत्र मिलेगा। क्या किसी महिला किरदार को जानकी नाम देना गुनाह है? मेरी फिल्म की कहानी ही जानकी है, तो नाम कैसे बदल दूं?”
क्या है फिल्म की कहानी और टीम
‘जानकी-भाग 1’ में अनिकृति चौहान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जो जानकी का किरदार निभा रही हैं। उनके साथ दिलेश साहू रघु के रोल में दिखेंगे।
अन्य कलाकारों में जीत शर्मा, नीरज उइके, नितीन ग्वाला, अमित गोस्वामी, सुमित्रा साहू, दीवाना पटेल, पप्पू चंद्राकर, तेजराम साहू और अमर दास लहरे शामिल हैं।
फिल्म को मोहित साहू ने प्रोड्यूस किया है और एक्शन डिज़ाइन भी उन्हीं का है। गजेन्द्र देवांगन, आशीष गोयल और रवि माहवार को-प्रोड्यूसर हैं। स्क्रिप्ट और निर्देशन कौशल उपाध्याय ने किया है।
फिल्म में संगीत तोषांत कुमार और मोनिका वर्मा ने दिया है। गायकों की बात करें तो कैलाश खेर, शान, जावेद अली, देव नेगी, नक्श अजीज और मोनिका वर्मा ने अपनी आवाज दी है।
अब अगला कदम रिवाइजिंग कमेटी और कोर्ट
फिलहाल निर्माता मोहित साहू रिवाइजिंग कमेटी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि वहां से भी न्याय नहीं मिला, तो वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उनका साफ कहना है कि फिल्म का नाम नहीं बदलेगा, क्योंकि यह सिर्फ एक टाइटल नहीं बल्कि कहानी की आत्मा है।
टैग्स: #JankiChapter1 #छत्तीसगढ़_फिल्म #जानकीविवाद #CensorBoardControversy #HindiCinemaDebate #JankiTitleIssue #मोहितसाहू #छत्तीसगढ़_पहली_हिंदीफिल्म #FilmBanControversy #LocalNewsCG