बिहार विधानसभा चुनाव : एन.डी.ए. की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा मण्डल सरिया में जश्न का माहौल, जमकर हुई आतिशबाजी..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// बिहार विधानसभा चुनाव में एन.डी.ए. की बड़ी जीत का असर सरिया में भी साफ दिखाई दिया। जैसे ही नतीजों की तस्वीर साफ हुई, शाम को सरिया के अटल चौक पर भाजपा मण्डल के कार्यकर्ता एकजुट हुए और भाजपा जिंदाबाद की नारेबाजी करते हुए जमकर आतिशबाजी की। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पूरे उत्साह के साथ जीत का जश्न मनाया।

Join WhatsApp Group Click Here

भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सतपथी और नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम शुरू हुआ। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक भी इस दौरान मौजूद रहे जिसके चलते कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ गया। उन्होंने कहा कि यह नतीजे जनता के विश्वास का संकेत हैं और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में बिहार में विकास की रफ्तार और तेज होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे

बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से एन.डी.ए. ने लगभग 202 सीटों पर बढ़त और जीत के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया। शुरुआती रुझानों से लेकर अंतिम चरण तक एन.डी.ए गठबंधन लगातार आगे रहा। महागठबंधन को उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले और वह काफी पीछे रह गया। जनता ने उन मुद्दों के आधार पर मतदान किया जो उनके दैनिक जीवन को सीधे प्रभावित करते हैं, जैसे विकास, रोजगार और बुनियादी सुविधाएँ।

ओडिशा के नुआपाड़ा उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणीग्राही ने ओडिशा के नुआपाड़ा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया की 83,748 मतों से जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि नुआपाड़ा की चुनावी सभा के दौरान जनता और कार्यकर्ताओं का उत्साह ही स्पष्ट संकेत था कि भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने इस जीत को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व, संगठन की एकजुटता और जनता के विश्वास की उज्ज्वल मिसाल बताया।

बांकीपुर से नितिन नबीन की पांचवीं बार जीत पर बधाई

प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणीग्राही ने बिहार के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के प्रभारी नितिन नबीन को भी लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा “यह आपकी जनसेवा, संगठनात्मक क्षमता और लोगों के विश्वास का परिणाम है कि बांकीपुर की जनता ने आपको फिर से अवसर दिया है।”

इस अवसरपर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कैलाश नायक, बरमकेला मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर पटेल, सरिया मण्डल महामंत्री महेश बारीक, नारायण प्रधान, अरुण शराप, परदेशी प्रधान, गोविंद अग्रवाल, दशरथ साहू, राधामोहन पाणिग्राही, सीताराम प्रधान, अजय पटेल, सुकलाल चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी सुरेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने कहा कि यह जीत संगठन को और मजबूती देगी और आने वाले दिनों में पार्टी जनहित के मुद्दों पर और प्रभावी काम करेगी।

Scroll to Top