शेयर करें...
बिलासपुर// छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) की धूम एक बार फिर मचने वाली है। 6 जून से 15 जून तक रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस बार प्रदेश की 6 प्रमुख टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, जिसमें बिलासपुर बुल्स भी पूरी तैयारी के साथ उतर रही है।

बिलासपुर बुल्स की कप्तानी करेंगे आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल चुके ऑलराउंडर शशांक सिंह। टीम के खिलाड़ी इन दिनों रेलवे के सेरसा मैदान में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग की कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। 4 जून को टीम रायपुर रवाना होगी और 6 जून को पहला मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 8, 9 और 11 जून को भी टीम के मुकाबले होंगे।
जीत पर 15 लाख, हर कैच पर 10 हजार
टूर्नामेंट में विजेता टीम को 15 लाख रुपये का इनाम मिलेगा, जबकि उपविजेता टीम को 11 लाख रुपये मिलेंगे। खास बात यह है कि हर कैच पकड़ने पर खिलाड़ी को 10 हजार रुपये का नकद इनाम भी मिलेगा।
राज्य की ये टीमें होंगी शामिल
- बिलासपुर बुल्स
- राजनांदगांव पैचर
- रायगढ़ लायन
- बस्तर बाइरनन
- सरगुजा 21ईगरस
- रायपुर राइनोस
मैचों में खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी कोच जोड़े गए हैं। कमेंट्री की कमान संभालेंगे सबा करीम, विवेक राजदान और अजय मेहरा जैसे दिग्गज। मैच की अंपायरिंग बीसीसीएआई से चयनित प्रोफेशनल अंपायर करेंगे।
सोनी स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट
सीसीपीएल के सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स टेलीविजन पर लाइव दिखाए जाएंगे, जिससे प्रदेश और देशभर के क्रिकेट प्रेमी अपने घर बैठे मैच का रोमांच देख सकेंगे।
स्कूल बच्चों और युवाओं को मिलेगा मौका
बिलासपुर क्रिकेट संघ इस आयोजन को लेकर खासा उत्साहित है और कोशिश कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा स्कूली बच्चे और युवा खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचें और लाइव मैचों का लुत्फ उठाएं।
बिलासपुर बुल्स की मैदान में एंट्री को लेकर शहर में खासा उत्साह है। फैंस को उम्मीद है कि टीम इस बार ट्रॉफी जीतकर शहर का नाम रोशन करेगी।