सावधान ! ठगों ने लाया नया पैंतरा, यूट्यूब पर लाइक और सब्सक्राइब करने और उसके जरिए लाखो कमाने का झांसा देकर युवती से लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस..

शेयर करें...

रायपुर/ यूट्यूब में वीडियो सब्सक्राइब करने और उसके जरिए क्रिप्टो करेंसी से तगड़ी कमाई होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने कारोबारी की बेटी से ऑनलाइन 12 लाख रुपए ठग लिए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक देवेंद्रनगर में रहने वाले बड़े कारोबारी की बेटी कॉलेज की स्टूडेंट्स हैं। उसके मोबाइल पर वॉट्सऐप के जरिए एक लिंक आया और उसमें यूट्यूब लाइक और सब्सक्राइब करके घर बैठे क्रिप्टो करेंसी से लाखों रुपए कमाने का ऑफर था। युवती ने लिंक ओपन करके यूट्यूब वीडियो सब्सक्राइब और लाइक किया। इसके बाद उन्हें एक ग्रुप बनाकर क्रिप्टो करेंसी के कारोबार में निवेश करने को कहा गया।

Join WhatsApp Group Click Here

ऐसे हुई ठगी का शिकार

शुरुआत में युवती ने कुछ कम रकम लगाया तो उसका रिटर्न अच्छा मिला। इसके बाद युवती ने लालच में कभी 50 हजार, तो कभी 1 लाख रुपए जमा करना शुरू किया। इस तरह उसने 12 लाख रुपए जमा कर दिए। इसके बाद उसे निवेश का प्रॉफिट नहीं मिला। इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो मामला थाने तक पहुंचा।

कॉलेज छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। ठगों ने छात्रा से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 12 लाख रुपए ठग लिए हैं।
-सिराज खान, टीआई, देवेंद्रनगर, रायपुर..

Scroll to Top