सावन सोमवार पर भक्तों की उमड़ती भीड़: पुजेरीपाली स्थित विश्वकर्मा निर्मित केवटिन देउल शिव मंदिर की मान्यता और विशेषताएं..
सावन का महीना शिव भक्तों के लिए विशेष होता है और खासकर सावन सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना से विशेष फल मिलता है। बरमकेला विकासखंड के पुजेरीपाली गांव में स्थित केवटिन देउल शिव मंदिर इस अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र बन जाता है।