महतारीयो द्वारा निर्मित राम मंदिर दानसरा का कुंभ भराई आयोजन 25 को, महतारीयो ने आम जन को किया आमंत्रण..
जिले के दानसरा में महतारी वंदन योजना के पैसे से नारी शक्ति द्वारा राम मंदिर का निर्माण कार्य अब कुंभ तक हो चुका है जिसका की राम मंदिर निर्माण महिला समिति द्वारा कुंभ भराई के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार किया जा रहा था।


