मीना बाजार में सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त : मोटर खराब होने से झूले में फंसे दर्जनों लोग, दो घंटे तक जिंदगी बनी दांव पर, VIDEO..
कृष्ण जन्माष्टमी पर शहरवासियों के मनोरंजन के लिए लगाए गए मीना बाजार की सुरक्षा व्यवस्था की पोल रविवार शाम खुल गई। बाजार में लगे नए किस्म के झूले का मोटर अचानक खराब हो गया, जिसके कारण झूले में बैठे दर्जनों लोग करीब दो घंटे तक हवा में लटके रहे।


