24 एसटी महिलाओं को बरमकेला के पशु चिकित्सालय में दिया गया प्रशिक्षण, महिला किसानों को दिए जाएंगे 2-2 दुधारु गाय, 6 जिलों से पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत..
उप संचालक पशुधन डॉ महेंद्र पांडेय की उपस्थिति में नेशनल डेयरी विकास बोर्ड डेयरी सर्विसेस द्वारा 24 एसटी महिलाओं को बरमकेला के पशु चिकित्सालय में प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण, अनुसूचित जनजाति की महिला किसानों को 2-2 दुधारु गाय देने के पूर्व दिया गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने अब आदिवासी जिलों में गाय बांटने का पायलेट प्रोजेक्ट 6 जिलों से शुरुआत किया है, जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भी शामिल है।




