सरिया में दो दिवसीय माप यंत्र सत्यापन शिविर शुरू, पहले दिन 30 से अधिक व्यापारियों का हुआ सत्यापन..
माप तौल विभाग के निर्देश पर नगर पंचायत सरिया के अग्रसेन भवन के सामने दो दिवसीय माप यंत्र सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया है। आज इस शिविर का पहला दिन रहा। शिविर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किराना दुकानों सहित विभिन्न छोटे-बड़े व्यापारियों के तौल और माप यंत्रों का सत्यापन किया गया।

