शेयर करें...
सारंगढ़ – बिलाईगढ़// जिले के सरिया तहसील अंतर्गत पंचधार में कार ने स्कूटी सवार वृद्ध को टक्कर मार दी जिसमें वह बुरी तरीके से जख्मी हो गया वहीं इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
दरअसल, पूरा मामला जिले के सरिया तहसील अंतर्गत चंद्रपुर मार्ग में स्थित पंचधार की है। जहां शनिवार को बुदबुदा निवासी 75 वर्षीय इंद्र कुमार चौहान अपने निजी काम से सरिया गया हुआ था और घर जाने के लिए लगभग 12 बजे निकला था। मगर उसने पंचधार से अपने गांव बुदबुदा जाने के लिए गोविंद ढाबा के पास अपनी स्कूटी मोड ही रहा था। उसी वक्त चंद्रपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार संख्या CG13BA3377 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिया भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे उपचार के लिए उच्च अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहीं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने कार क्रमांक CG13BA3377 को जब्त कर लिया है। वहीं मृतक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चकाचक सड़कों पर फर्राटे भरते वाहन, पुलिस प्रशासन मौन
बता दें कि विष्णु देव साय सरकार के राज में और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी की पहल पर सरिया तहसील सहित जिले के अन्य सड़के चकाचक तो बना दिए गए हैं। मगर इस सड़क पर छोटे से लेकर बड़े वाहन फर्राटे भरते आपको सहज ही दिख जाएंगे। जिसके परिणाम स्वरूप इन सड़कों में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और ग्रामीणों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसे में सड़कों पर ओवर स्पीड चलती इन वाहनों पर नकेल कसने में पुलिस प्रशासन फेल होती नजर आ रही है। या यूं कहे कि प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है।
सड़क दुर्घटना में सरिया और बरमकेला में गई थी 2 की जान
बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जिसमें ग्रामीण वृद्ध की मृत्यु हुई है। इससे पहले भी करीब कुछ दिनों पहले सरिया और बरमकेला में तेज रफ्तार ने दो ग्रामीणों की जान ली थी। पहला मामला सरिया देसी भट्टी के पास का था जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चपेट में आने से रतनपाली के एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं दूसरा मामला बरमकेला थाना क्षेत्र में सामने आया था जिसमें भारी वाहन ने करनपाली के एक युवक को कुचल दिया था और उसकी मौत हो गई थी। गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों जगहों पर चक्काजाम कर प्रदर्शन भी किया था। वहीं प्रशासन द्वारा समझाइश देकर मामला शांत करवाया था।