शेयर करें...
मुंगेली// कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के दिव्यांगजनों को सीएसआर योजना अंतर्गत निःशुल्क मोटराईज्ड ट्रायसायकल एवं सुगम्य केन प्रदान करने हेतु चिन्हांकन के लिए तीनों विकासखण्डों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने शिविर के आयोजन हेतु संबंधित विकासखण्डों के सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
Join WhatsApp Group
Click Here
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि 11 अप्रैल को जनपद पंचायत पथरिया के सभाकक्ष में, 12 अप्रैल को जनपद पंचायत लोरमी के सभाकक्ष में और 13 अप्रैल को जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने शिविर में दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड आदि दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने कहा है।