शेयर करें...
बिलासपुर // छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको चौंका दिया। एक महिला परीक्षार्थी ने फिल्म ‘मुन्नाभाई MBBS’ की तर्ज पर हाईटेक तरीके से नकल की कोशिश की। उसने कॉलर में माइक्रो कैमरा, कान में ब्लूटूथ और साथ में वॉकी-टॉकी जैसी डिवाइसेस छिपा रखी थीं।
यह घटना रामदुलारे आत्मानंद स्कूल, बिलासपुर में हुई, जहां परीक्षा का आयोजन किया गया था। महिला परीक्षार्थी की योजना थी कि वो कैमरे से प्रश्न पत्र की तस्वीर बाहर बैठे सहयोगियों को भेजेगी और वहां से उसे वॉकी-टॉकी के जरिए उत्तर बताए जाएंगे। उसके लिए एक महिला साथी पास ही ऑटो में बैठकर लगातार उत्तर भेज रही थी।
शुरुआत में यह पूरा मामला बड़ी चालाकी से चल रहा था और किसी को शक भी नहीं हुआ। लेकिन NSUI कार्यकर्ताओं ने परीक्षा केंद्र के बाहर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं। उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत सरकंडा पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, तो महिला के पास से कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस, बैटरी यूनिट और अन्य संचार उपकरण बरामद हुए। इसके बाद पूरे परीक्षा केंद्र में अफरा-तफरी मच गई। महिला को पकड़कर पुलिस ने हिरासत में लिया और उसके उपकरण जब्त कर लिए।
अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इस पूरे मामले के पीछे कोई संगठित नकल गैंग काम कर रहा था? क्या इसी तरह के उपकरण दूसरे केंद्रों पर भी इस्तेमाल किए गए? और क्या इसमें परीक्षा स्टाफ की मिलीभगत भी है? यह घटना न सिर्फ परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि नकल के तरीके अब कितने हाईटेक हो चुके हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है।
#Tags : #बिलासपुर_नकल_कांड #PWD_सब_इंजीनियर_परीक्षा #हाईटेक_नकल_बिलासपुर #मुन्नाभाई_स्टाइल_नकल #सरकंडा_पुलिस #NSUI_सतर्कता #छत्तीसगढ़_लेटेस्ट_न्यूज़ #नकल_गिरोह #Bilaspur_Exam_Scam #Chhattisgarh_Exam_Cheating #PWD_Exam_News_2025