शेयर करें...
बिलासपुर// हाई कोर्ट ने सड़क पर नियम तोड़कर स्टंटबाजी, जन्मदिन का केक काटने और नेशनल हाईवे जाम करने जैसे मामलों पर सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने इन घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से पूछा है कि दोषियों पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने की क्या योजना है।
Join WhatsApp Group
Click Here
तीन चर्चित मामले
- लक्जरी कार काफिला और NH जाम – रईसजादों ने स्टंटबाजी करते हुए लक्जरी गाड़ियों का काफिला निकाला और NH पर जाम लगा दिया।
- संजय दत्त का जन्मदिन – अभिनेता संजय दत्त के जन्मदिन के दिन बीच सड़क पर केक काटकर सेलिब्रेशन किया गया।
- सनरूफ स्टंट – गाड़ी की सनरूफ में चढ़कर रील बनाने का मामला सामने आया।
हाई कोर्ट ने तीनों घटनाओं पर स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है और विस्तृत जवाब मांगा है। कोर्ट ने साफ कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की लापरवाह और खतरनाक हरकतें अस्वीकार्य हैं।मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी, जिसमें सरकार को अपनी कार्ययोजना पेश करनी होगी।