शेयर करें...
बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम खरकेना में ज़मीन विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। हिर्री थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक बुजुर्ग की उसके ही भाई और भतीजों ने बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की बहू की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, फेकूराम ध्रुव अपने भाइयों लेखूराम और नारद ध्रुव के साथ पैतृक ज़मीन पर खेती करता था। ज़मीन के दस्तावेज़ों में फेकूराम और लेखूराम के नाम थे, लेकिन फेकूराम अपने छोटे भाई नारद को भी ज़मीन में हिस्सा देना चाहता था। यह बात लेखूराम को बिल्कुल मंजूर नहीं थी और वह इस बात को लेकर नाराज़ चल रहा था।
सुबह-सुबह साजिशन हमला
8 जून की सुबह करीब 8:30 बजे लेखूराम ध्रुव अपने परिवार के साथ फेकूराम के घर पहुंचा। साथ में पत्नी महेशिया, बेटे मिलाप, ईश्वर और शुभम भी थे। सभी ने मिलकर फेकूराम पर लाठी और टंगिया से हमला कर दिया। आरोप है कि मिलाप और ईश्वर ने लाठियों से पीटा, जबकि शुभम ने टंगिया से गुप्तांग के पास वार किया।
गंभीर रूप से घायल फेकूराम को एंबुलेंस से बिल्हा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या की नीयत से किया गया हमला
मृतक की बहू नंदनी ध्रुव का कहना है कि यह हमला पूरी तरह साजिश के तहत किया गया। पहले से योजना बनाकर फेकूराम को जान से मारने के इरादे से हमला हुआ था।
पांच पर हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने लेखूराम, महेशिया, मिलाप, ईश्वर और शुभम ध्रुव के खिलाफ हत्या (BNS 103(1)), आपराधिक साजिश (BNS 191(2)) और पूर्व नियोजित हमला (BNS 191(3)) जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
गांव में दहशत का माहौल
इस खौफनाक घटना के बाद गांव में डर और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार के अंदर लंबे समय से ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह खून-खराबे तक पहुंच जाएगा।
टैग्स:
#बिलासपुरहत्या #जमीनविवाद #भाईनेभाईकीहत्या #छत्तीसगढ़क्राइम #HirriPolice #BNSधाराएं #FamilyMurder #ChhattisgarhNews #BreakingNews