साल्हेओना समिति के किसानों को बड़ी राहत, केसीसी की राशि हुई ट्रांसफर, किसानों ने वित्त मंत्री का जताया आभार..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// सरिया तहसील के साल्हेओना समिति में लंबे समय से किसान केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) की सुविधाओं के लिए परेशान थे। किसानों को केसीसी स्वीकृति में आ रही दिक्कतों की जानकारी भाजपा मंडल मंत्री सरिया अजय पटेल ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को दी।

Join WhatsApp Group Click Here

मंत्री ओपी चौधरी ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लिया और तत्काल संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके हस्तक्षेप के बाद साल्हेओना समिति के 169 किसानों को राहत मिली। अपेक्स बैंक सरिया के माध्यम से किसानों के खातों में कुल 1.27 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई।

मंत्री की इस त्वरित पहल से किसानों के चेहरों पर खुशी लौट आई। केसीसी की राशि 24 घंटे के भीतर खाते में जमा होने पर किसानों ने मंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया। किसानों ने कहा कि यह मदद उनके कृषि कार्यों में बहुत सहायक होगी और समय पर वित्तीय सहयोग मिलने से खेती की तैयारी आसान हो जाएगी।

मंडल मंत्री अजय पटेल ने भी वित्त मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम किसानों के लिए बड़ी राहत है और सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।

Scroll to Top