BREAKING: होम क्वारंटाइन में एक शख्स की संदिग्ध मौत, कोरोना रिपोर्ट आना बाकि

शेयर करें...

रायपुर/ राजधानी के बीरगांव में 46 साल के शख्स की संदिग्ध मौत हो गयी है, बता दे कि कोरोना के लक्षण होने के कारण परसो ही उक्त व्यक्ति का सैम्पल लिया गया था.लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. युवक 20-25 दिन पहले बिहार से लौट था. उक्त युवक होम क्वारेंटइन मे था.जिसकी कवारेंटाईन अवधि 5 जून को कजतम हुई थी.

Join WhatsApp Group Click Here

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में कल देर रात 74 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई. जिनकी जिलों से पुष्टि के बाद आंकड़े इस प्रकार हैं. जिला कवर्धा से 42,रायपुर से 11,दुर्ग से 6,जशपुर व बलौदाबाजार से 3-3, रायगढ़,महासमुंद,कोरबा व बिलासपुर से 2-2 व बेमेतरा से 1 मरीज सामने आए है

Scroll to Top