Breaking : नक्सलियों ने की अपहृत SI मुरली की हत्या, कुछ दिन पहले नक्सलियों ने किया था अपहरण, पर्चा चिपकाकर रास्ते मे छोड़ा शव..

शेयर करें...

बीजापुर/ अपहृत जवान मुरली ताती की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. इस संबंध में नक्सलियों ने एक पर्चा जारी किया है. इसमें मुरली ताती को जनअदालत में सजा के तौर पर हत्या करने की बातें लिखी है. पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने यह पर्चा जारी किया है। मृतक एसआई मुरली ताती का शव को नजदीकी गंगालूर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है.

Join WhatsApp Group Click Here

मालूम हो, बीते 21 अप्रैल को नक्सलियों ने मुरली का पालनार से अपहरण कर लिया था, हालांकि उसे छुड़ाने की भी स्थानीय स्तर पर कोशिश की जा रही थी, लेकिन उसे सुरक्षित नहीं छुड़ाया जा सका।

SI के शव के ऊपर एक पर्चा भी रखा है, जिसे पत्थर से दबा दिया था, वहीं पास ही जवान का चप्पल व सामान भी रखा हुआ था।

दरसअल मानसिक संतुलन सही नही रहने के कारण जवान बीजापुर से अपने गृहग्राम पालनार पहुंचा था। वहीं से नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद स्थानीय स्तर पर छुड़ाने की कई कोशिश की गई, एक स्थानीय संस्था मध्यस्थ के तौर पर राजी भी हुई, लेकिन नक्सलियों ने SI को रिहा नहीं किया।

Scroll to Top