शेयर करें...
कोरबा/ जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक 16 साल के की आज मौत हो गई है. सर्दी ,खांसी , बुखार व सांस लेने में तकलीफ पर शनिवार को सुबह अस्पताल ले कर आए. कोरोना के लक्षण की वजह से किशोर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. खुद से चल कर बेड तक पहुँचे किशोर ने उपचार के दौरान रात को दम तोड़ दिया. शव को जिला अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया है. वही कोविड 19 टेस्ट के लिए उक्त युवक का ब्लड सेंपल लिया गया है.
        
            Join WhatsApp Group
        
        
             Click Here
        
    
सिविल सर्जन अरुण तिवारी का कहना है कि एम्स रायपुर से रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन का वक्त लग सकता है. तब तक शव अस्पताल के मर्च्युरी में ही रहेगा।.रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

 
		 
		 
		 
		

