पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के लापता भाई की मिली लाश, 6 दिन पुरानी बताई जा रही बॉडी, 3 संदेहियों से पूछताछ जारी..

शेयर करें...

रायगढ़// रायगढ़ जिले में बुधवार की शाम धरमजयगढ़ के सिसिरिंगा मंदिर के पास जंगल में एक व्यक्ति की संदिग्ध लाश मिलने के बाद आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उक्त शव गत 7 जुलाई से लापता पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के भाई जयपाल सिदार होनें की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई पुष्टि नही की है। मगर मामला हत्या से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम सिसरिंगा मंदिर के पास उस समय सनसनी फैल गई है जब एक व्यक्ति की लाश मंदिर से सटे जंगल में देखी गई। शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बदबू आने के कारण किसी के माध्यम से पुलिस को इस बात की सूचना मिली और घटना स्थल पर पहंुचने के बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिये भिजवाने के बाद मृतक की शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। उक्त शव पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के लापता भाई जयपाल सिदार के होनें की आशंका जताई जा रही है।

विदित हो कि लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार 7 जुलाई को अपनी बच्ची को स्कूल छोडने के नाम अपनी स्वीफ्ट डिजायर कार से निकले थे और रहस्यमय ढंग से गायब हो गए थे, जयपाल सिंह के मोबाईल का लास्ट लोकेशन जशपुर जिले में मिला था। इसके बाद से लगातार उनकी पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान परिजनों के द्वारा उनका पता बताने वाले को 21 हजार रूपये का नगद ईनाम देने की भी घोषणा की गई थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच करीब सप्ताह भर पहले गेरवानी-लाखा के पास जयपाल सिंह की कार मिली थी।

सिसरिंगा मंदिर के पास पूर्व विधायक के भाई का शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद हमने पुलिस से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया मगर पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आई।

Scroll to Top