शहीद ए आजम भगत सिंह जी की जयंती के पूर्व हुआ रक्तदान शिविर का आयोजनरायपुर ….हेल्पिंग हैंड्स क्लब, रायपुर वेलफेयर, रोटरी क्लब वेस्ट एवं पं. रविशंकर विश्वविद्यालय का संयुक्त आयोजन

शेयर करें...

रायपुर //कला भवन, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 79 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया जो कि सिकलीन एवं थैलेसिमिया के मरीजों सहित बाकी जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जायेगा बता दें कि रायपुर में विभिन्न प्रकार की संस्थाएं लगातार रक्तदान एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है ऐसे परिस्थिति में जहां मरीजों को हॉस्पिटल मे एडमिट होने के बाद रक्त सम्बन्धी आवश्यकता के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस वक्त परिवार के लोग भी रक्तदान करने हेतु साथ नहीं देते ऐसे परिस्थिति में रक्तदान कराने वाली संस्थाएं निः स्वार्थ रूप से जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराती है, जिनमें हेल्पिंग हैंड्स क्लब रायपुर सहित अन्य जगहों पर सबसे सक्रिय संस्था के तौर पर दिन रात एक करके मरीजों की मदद कर रही है एवं विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के साथ समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों को हर संभव सहायता पहुंचा रही है

Join WhatsApp Group Click Here


इसी क्रम में आज कला भवन, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया प्रातः से ही प्रबुद्धजनों का शिविर में रक्तदान करने हेतु जुनून देखा गया और सभी रक्तदाताओं ने शिविर में बढ़ चढ़कर भाग किया आयोजन कर्ताओं में प्रमुख रूप से हेल्पिंग हैंड्स क्लब से बबीता अग्रवाल,सुनीता पांडे,विवेक श्रीवास्तव,दीप्ति अग्रवाल, पायल अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल,श्रुति श्रीवास्तव वही रायपुर वेलफेयर संस्था सेसुभाष अग्रवाल मामा जी ,उत्तम जी, अनुपम जी ,अशोक जी ,नरेंद्र गुप्ता, मुकेश जी, विष्णु जी, रोटरी क्लब से विष्णु गोयल रूपेश जैन ,सुरेश शर्मा ,रामानुज पुरोहित ,प्रवीण अग्रवाल, डॉ राजेंद्र सिंघानिया, सी एस ठाकुर, श्रीकांत गुप्ता, विवांश गुप्ता, सतीश भूटानी और रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल से डॉक्टरअद्रीजा पाठक, सुषमा राय ,कमली नामदेव ,पूजा पांडे, अखिलेश, अनीता ,आशुतोष ,सिस्टर गंगा अमीर एवम और भी साथी शामिल हुए। हेल्पिंग हैंड क्लब संस्था के संरक्षक रमेश अग्रवाल एवं मनोज गोयल ने डेंगू से बचाव हेतु लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा डेंगू पीड़ितों के लिए प्लेटलेट एस डी पी डोनेट कर मानवता का परिचय देवें

Scroll to Top