24 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा : पत्नी ही निकली पति की हत्यारिन, सोते समय कुल्हाड़ी से किया हमला, पुलिस ने भेजा जेल..

शेयर करें...

मुंगेली// मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंगद्वारी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया। इस सनसनीखेज हत्या मामले में जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। मृतक की हत्या किसी बाहर वाले ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने ही की थी।

Join WhatsApp Group Click Here

मामला 24 जनवरी की रात का है, जब रूजेश्वरी राजपूत ने थाना पथरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 3 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके पति आजूराम राजपूत की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बनी विशेष टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में जांच शुरू हुई। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर खून लगी मिट्टी और अन्य साक्ष्य जब्त किए।

पूछताछ में खुला राज

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक ने दूसरी शादी की थी और पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। शक के आधार पर पत्नी रूजेश्वरी से महिला अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई। कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपिया ने बताया कि पति की प्रताड़ना से वह परेशान थी और बीमार भी रहती थी। 23 जनवरी की रात पति खाना खाकर बाहर गया था और आधी रात के बाद घर लौटकर सो गया। करीब 3 बजे गुस्से और मानसिक तनाव में आकर उसने घर में रखी लोहे की कुल्हाड़ी से पति के सिर, चेहरे, गले, सीने और पेट पर कई वार कर हत्या कर दी। इसके बाद पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए चोरी की झूठी कहानी रच दी।

हत्या में प्रयुक्त हथियार और साड़ी जब्त

पुलिस ने आरोपी महिला की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी और खून से सनी साड़ी जब्त की। पुख्ता साक्ष्य मिलने पर आरोपी को 24 जनवरी की रात गिरफ्तार किया गया और 25 जनवरी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना

इस अंधे कत्ल का 24 घंटे में खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस कार्रवाई में थाना पथरिया और साइबर सेल की टीम की अहम भूमिका रही। मामले के खुलासे के बाद गांव में फैली दहशत भी कम हुई है। फिलहाल आरोपी महिला जेल में है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Scroll to Top