सरिया तहसील में नोटरी की नियुक्ति, वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित पटेल को मिली जिम्मेदारी, भाजपा नेताओं ने दी बधाई..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// सरिया तहसील के ग्राम छेवारीपाली (धोबनीपाली) निवासी और वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित कुमार पटेल को राज्य शासन ने नोटरी पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इस खबर के आते ही क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल बन गया।

Join WhatsApp Group Click Here

कानून के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय रोहित पटेल अपनी स्पष्टवादिता और समाजसेवा के लिए जाने जाते हैं। जनहित से जुड़े कई मामलों में उन्होंने प्रभावशाली भूमिका निभाई है। अब उनकी इस नई जिम्मेदारी से क्षेत्र के लोगों को कानूनी दस्तावेजों के प्रमाणन और अन्य विधिक कार्यों में बड़ी सुविधा मिलने वाली है।

नोटरी बनने के फायदे

  • अब क्षेत्र के लोगों को शपथ पत्र, अनुबंध जैसे दस्तावेजों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
  • न्यायिक प्रक्रिया में नोटरी की भूमिका से अदालत में दस्तावेजों की प्रामाणिकता और मजबूत होगी।
  • व्यावसायिक और व्यक्तिगत कानूनी कामों में सरलता आएगी।

भाजपा नेताओं और स्थानीय लोगों ने रोहित पटेल को बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्ति युवाओं के लिए प्रेरणा है। सरिया मंडल भाजपा के पूर्व महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने कहा, “यह केवल रोहित पटेल का सम्मान नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की उपलब्धि है। उनकी ईमानदारी और कर्मठता प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूती देगी।”

स्वप्निल स्वर्णकार, मुरारी नायक, राधामोहन पाणिग्राही और जुगल किशोर अग्रवाल समेत अन्य नेताओं, अधिवक्ता संघ, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। लोगों का कहना है कि रोहित पटेल का यह कदम न्याय के पथ पर क्षेत्र को नई दिशा देगा और अब विधिक सेवाएं आमजन तक और आसानी से पहुंच सकेंगी।

सरिया में उप पंजीयक कार्यालय की सौगात

बता दें कि क्षेत्र के विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दो दिन पहले ही सरिया के नवीन तहसील कार्यालय सहित उप पंजीयक कार्यालय का उद्घाटन किया है। वहीं सरिया में नोटरी की नियुक्ति किए जाने से स्थानीय लोगों में खुशी दुगनी हो गई है। इससे न केवल राजस्व संबंधी कार्य आसान होंगे बल्कि कानूनी संबंधी कामों के लिए भी ज्यादा दूरी तय करना नहीं पड़ेगा।

Scroll to Top