शेयर करें...
बिलासपुर/बिल्हा। भाजपा प्रत्याशी विधानसभा बिल्हा धरमलाल कौशिक ने आज जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बिल्हा विधानसभा के पथरिया मंडल अंतर्गत ग्राम चंदली, झूलनकला, घरदेई, रोहराकला, पोडी सेन्दरी,सोढी निजाम, सेन्दरी, सिलदहा, घुठेली, बेलखुरी,लमती, मोहभटठा, सोढी, ढोढापुर, खपरी, कान्हरपुर, हरदी के रहवासियों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और समर्थन हेतु सभी से अपील की।
इस अवसर पर कहा कि सभी की आत्मीयता से मन हर्षित है। विकास कार्यों को गतिमान रखने के लिए समस्त जनमानस प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कमल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जब भजापा की सरकार थी तब प्रदेश में विकास की गंगा बह रही थी, किन्तु जबसे कांग्रेस की सरकार आयी है प्रदेश का विकास थम सा गया है भाजपा के शासन काल में निर्माण हुए सड़को को यह सरकार मरम्मत कराने की स्थिति में नहीं है।
आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार अखबारों में कहते है कि जो वादों उन्होंने किये थे वह सभी पूरे हो गये है किन्तु आज तक शराबबंदी किसी गांव या शहर में नहीं हुआ इसके विपरीत शराब की होम डिलीवरी करा दी, शराब में 2000 हजार करोड़ का घोटाला किया। भारत देश में सालों से कांग्रेस की सरकार थी किन्तु गरीबों की चिंता नहीं की, ना ही विकास की एक इट रखी, किन्तु जब गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना ( नरेंद्र मोदी) तब देश में विकास का द्वार खुला, सभी गरीब जनता को मुलभुत सुविधाओं का द्वार खोला। आज देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी है जिसकी वजह से आज 500 सालों का विवाद खत्म करके अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में आएगी तब तीर्थ योजना को फिर से लागु कर सभी को निःशुल्क अयोध्या ले जाकर राम लला का दर्शन कराया जाएगा।
उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश का तिरंगा चन्द्रमा में लहरा रहे है और दूसरी तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बच्चों को गोबर बीनने कह रहे है। आज छत्तीसगढ़ शिक्षा व्यवस्था में देश सबसे निचे स्तर पर है और शराब के मामले में देश में पहले नंबर पर है। यह सरकार पुरी तरह से विकास विरोधी, वादाखिलाफ़ी, सरकार है। उन्होंने कहा कि आप सभी के उत्साह और भाजपा के प्रति समर्थन से स्पष्ट है कि विधानसभा बिल्हा में कमल खिलेगा और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इस अवसर मंडल अध्यक्ष हरीशंकर वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए।