बिल्हा पुलिस के द्वारा चोरी के मामला को किया पर्दाफास

शेयर करें...

बिल्हा // दिनांक 12.02.2022 को प्रार्थी जे पी पांडेय पिता स्व नेत्र प्रसाद पांडेय उम्र 61 साल निवासी पत्थरखान बिल्हा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया जिसमें शनिचरी साप्ताहिक बाजार बिल्हा सब्जी लेने के दौरान प्रार्थी के पैंट की जेब में रखे मोबाईल ओप्पो 5 जी कीमती 25000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया है आस पास पता तलाश की कोई पता नही चला जिस पर थाना बिल्हा में अपराध क्रमांक 27/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये चोरी गये मोबाईल और आरोपी की पता साजी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देेश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहूल देव शर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सीडी लहरे (एस.जे.पी.यु. बिलासपुर) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिल्हा अंजना केरकेट्टा के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी और चोरी गये मोबाईल की पता साजी लगातार किया जा रहा था मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल बिलासपुर से सीडीआर से पता चला कि उक्त चोरी गये माबाईल खरोरा रायपुर में पता चलने पर तत्काल थाना बिल्हा से टीम रवाना कर संदेही 1. मीनू रजक पिता पुनीराम उम्र 32 साल निवासी खरोरा केसला थाना केसला जिला रायपुर छ0ग0 2. रीतेश संवरा पिता बलौदा उम्र 20 साल निवासी भाठापारा आव्हर ब्रीज के निचे भाठापारा जिला बलौदाबाजार छ0ग0 घटना दिनांक को मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया और चोरी गये मोबाईल को बरामद कर आरोपी गण को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा अंजना केरकेट्टा प्र आर 63 शत्रुहन मेश्राम, आरक्षक- संतोष मरकाम, रंजीत खलखों, शत्रुहन जगत एवं अविनाश कश्यप का विशेष योगदान रहा।

Join WhatsApp Group Click Here

आरोपी बिल्हा के सप्ताहिक बाजार में किया था चोरी  चोरी में गये मोबाईल को किया गया बरामद  आरोपी को गिया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी- 1. मीनू रजक पिता पुनीराम उम्र 32 साल निवासी खरोरा केसला थाना केसला जिला रायपुर छ0ग0

2. रीतेश संवरा पिता बलौदा उम्र 20 साल निवासी भाठापारा आव्हर ब्रीज के निचे भाठापारा जिला बलौदा बाजार छ0ग0

Scroll to Top