शेयर करें...
सरगांव- सरगांव मंडल के ग्राम मोहंदी में 7.50 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह केंद्र बच्चों के पोषण, शिक्षा और विकास के लिए एक सशक्त आधार बनेगा।
यह भवन बाल विकास,पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में स्थायी प्रभाव डालेगा। हमारी प्राथमिक सेवा, सुशासन और समर्पण के साथ प्रत्येक ग्रामवासी तक आवश्यक सुविधाएं पहुंचाना है। आगे उन्होंने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है।
सरकार का उद्देश्य है कि बच्चों का देखभाल भी पोषण आहार के माध्यम से हो। योजनाओं का लाभ बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिले। आंगनबाड़ी केंद्र में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा तक पहुंच में सुधार हो, इसके लिए प्रयास भी किये जा रहे है जिसके लिए सामुदायिक सहभागिता दिखाने की आवश्यकता है।

बिल्हा विधानसभा के सभी क्षेत्रों में विकास की गति को धीमी नहीं होने देंगे। इस शुभ अवसर पर जनपद अध्यक्ष पथरिया चित्ररेखा जांगड़े, मंडल अध्यक्ष सरगांव पोषण यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश ठाकुर,जनपद सदस्य कल्याणी साहू,नगर पंचायत सरगांव अध्यक्ष परमानन्द साहू,ग्राम सरपंच अंचल देवप्रसाद सतनामी,रामकुमार गायकवाड़ ,आंगनबाड़ी की बहनें तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.