नेशनल हाइवे पर लूट और हत्या करने वाला गिरोह बेनकाब, बिलासपुर पुलिस ने 6 शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार..

शेयर करें...

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नेशनल हाइवे पर लूट और हत्या की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। हत्या के एक मामले की जांच के दौरान बिलासपुर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे, जिसके आधार पर इस संगठित गिरोह तक पहुंच बनाई गई। पुलिस ने एकसाथ दो मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह नेशनल हाइवे और आसपास के पेट्रोल पंपों को अपना निशाना बनाता था। सुनसान इलाकों और रात के समय आने-जाने वाले लोगों को रोककर लूटपाट की जाती थी। कई मामलों में पीड़ितों के साथ मारपीट की गई, वहीं एक वारदात के दौरान गिरोह ने एक व्यक्ति की निर्मम हत्या भी कर दी थी। इसी हत्या के मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस को गिरोह के नेटवर्क का पता चला।

जांच में सामने आया कि यह गिरोह न केवल बिलासपुर जिले में, बल्कि छत्तीसगढ़ के कई अन्य जिलों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी हाइवे पर वाहनों को रोकने के लिए पहले रेकी करते थे और फिर मौका देखकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। पेट्रोल पंपों पर रुकने वाले यात्रियों और वाहन चालकों को भी निशाना बनाया जाता था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से अधिकांश आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। यही वजह है कि पुलिस लंबे समय से इनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। हत्या के मामले में जब तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की सूचना को जोड़ा गया, तब इस पूरे गिरोह की कड़ी खुलती चली गई।

बिलासपुर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी और सभी छह आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस को आशंका है कि पूछताछ के दौरान और भी मामलों का खुलासा हो सकता है।

आरोपियों के पास से बरामद देशी कट्टा और कारतूस इस बात की पुष्टि करते हैं कि गिरोह पूरी तरह से हथियारों से लैस होकर वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने हथियारों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका इस्तेमाल किन-किन अपराधों में किया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नेशनल हाइवे पर बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनसे और गहन पूछताछ की जा सके। इसके साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

Scroll to Top