उड़ीसा से बाइक चोर गिरफ्तार, डोंगरीपाली पुलिस की कार्रवाई..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// थाना डोंगरीपाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सुनील महानंद है, जो डड़ंगापाली, थाना अताबीरा, जिला बारगढ़ (उड़ीसा) का रहने वाला है।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रार्थी सुरेंद्र कुमार की लाल रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल तालाब में नहाते समय चोरी हो गई थी। आरोपी बाइक को तालाब के पार से चुराकर भाग गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के नेतृत्व में जांच शुरू की गई।

साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाकर उड़ीसा में दबिश दी गई। छत से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा आरोपी पुलिस की घेराबंदी में पकड़ा गया। उसके पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।

फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में सउनि भगवती प्रसाद कुर्रे, प्रआर. गजानंद पटेल, आरक्षक अविनाश टंडन, ओम प्रकाश सिंह और साइबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा।

Scroll to Top