कोयला से भरी ट्रेलर के चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर हुई मौत

शेयर करें...

सरगांव। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हारडीह के चक्र महामेरू पीठम आश्रम के पास सोमवार की दोपहर एक कोयले से भरी ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सरगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हारडीह स्त्तिथ चक्र महामेरु पीठम आश्रम के ठीक सामने रामबोड निवासी तिजू राम साहू पिता स्व.बली राम साहू उम्र 30 वर्ष जो कि बासुदेव प्लान्ट में लेबर का काम करता था। जो कि अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 28 के 4283 से दोपहर दो बजे सरगांव से समान लेकर वापस अपने घर लौट रहा था। इस दौरान सामने जा रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीजे 5611 कोयला लोड करके रामबोड स्थित बासुदेव ट्रेड लिंक प्लांट जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तिजू राम साहू ट्रेलर की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई वही ट्रेलर का चालक मौके का फायदा उठाकर ट्रेलर को सुनसान जगह पर छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना गीता राम साहू पिता चोला राम साहू उम्र 47 वर्ष रामबोड निवासी के द्वारा सरगांव पुलिस को दिया गया। सरगांव पुलिस के द्वारा मौके पर पहुँच कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
प्रत्येक दिन कोयले से भरी भारी वाहनों के आने जाने से राहगीरों बना रहता है जान का खतरा

Join WhatsApp Group Click Here

बात दे कि सरगांव थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत रामबोड़ में बासुदेव ट्रेड लिंक प्लान्ट स्थित है। ग्रामवासियों ने बताया कि प्लान्ट में प्रत्येक दिन कोयला लोड भारी वाहनों का आना जाना होता है। उसी मार्ग पर ग्रामवासियों व स्कूली बच्चों का भी आना जाना होता है। इससे इन पर बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है।

Scroll to Top