शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ की पुलिस ने नकाबपोश लूट के आरोपियों को महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोना-चांदी के जेवर और नगदी सहित करीब 2.5 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम सराईपाली (अमझर) की रहने वाली रमशीला चौहान ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 4 नवंबर की रात अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति हथियार लेकर घर में घुसे और सोना, चांदी व लगभग 6 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने तुरंत धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुकेश कुमार सिदार नामक व्यक्ति पीड़िता के खेत में दो साल तक काम कर चुका था और उसके घर आना-जाना था। संदेह के आधार पर पूछताछ में सुकेश ने अपना अपराध कबूल किया। उसने बताया कि उसने अपने साथी पुरुषोत्तम सिदार के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और लूट के माल का आपस में बंटवारा किया था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे नगदी और सोना-चांदी के जेवरात कुल करीब 2.5 लाख रुपए बरामद किए। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक के नेतृत्व में सउनि नरेन्द्र मनहर, प्रआर अर्जुन पटेल, आरक्षक सत्येंद्र बंजारे, चंद्रप्रकाश पाल, भुनेश्वर चंद्र, सुरेंद्र पटेल, योगेश कुर्रे और अजय लहरे सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमीषा पांडेय और एसडीओपी स्नेहिल साहू के निर्देशन में की गई इस त्वरित कार्रवाई की सराहना क्षेत्रभर में की जा रही है।


