चोरी के वाहनों के कटे पार्ट्स का बड़ा खुलासा, तिफरा की कबाड़ी दुकान सील, हाईवा में लाखों का सामान जब्त..

शेयर करें...

मुंगेली // जिले में वाहन चोरी के नेटवर्क पर पुलिस ने बड़ी चोट की है। बिलासपुर और मुंगेली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तिफरा बिलासपुर स्थित एक कबाड़ी दुकान को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई चोरी की गई मोटरसाइकिलों, कारों और अन्य वाहनों को काटकर उनके पार्ट्स बेचने के मामले में की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस को 15 जनवरी की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिलासपुर की ओर से सरगांव मार्ग होते हुए चोरी की गई गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स एक हाईवा वाहन में भरकर ले जाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सायबर सेल मुंगेली और थाना सरगांव पुलिस ने सरगांव हाइवे पर घेराबंदी कर संदिग्ध हाईवा वाहन को रोका।

वाहन की तलाशी लेने पर हाईवा में मोटरसाइकिल, कार और अन्य वाहनों के कटे हुए पार्ट्स, बैटरियां और लोहे का भारी सामान मिला। हाईवा चालक रूपनाथ सिंह मरकाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह सामान तिफरा बिलासपुर निवासी फिरोज मेमन द्वारा चोरी की गई गाड़ियों को खरीदकर अपनी कबाड़ी दुकान में काटने के बाद भेजा जा रहा था।

पुलिस ने हाईवा वाहन और कटे हुए वाहन पार्ट्स को थाना सरगांव में धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त कर लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में आगे की जांच शुरू की गई।

इसके बाद 16 जनवरी को सायबर सेल मुंगेली और थाना सिरगिट्टी पुलिस ने संयुक्त रूप से तिफरा बिलासपुर स्थित फिरोज मेमन की कबाड़ी दुकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान दुकान से कई मोटरसाइकिल, कार, ट्रक और अन्य वाहनों के कटे हुए पार्ट्स, लोहे का सामान, वजन मशीन, लोहे काटने की मशीन, गैस कटर, गैस सिलेंडर और कंप्रेशर मशीन बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही कबाड़ी दुकान को विधिवत सील कर दिया।

छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी फिरोज मेमन पुलिस को देखकर फरार हो गया। उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस दुकान से जुड़े नेटवर्क के तार वाहन चोरी के बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा प्रभारी सायबर सेल मुंगेली, निरीक्षक किशोर कैवर्त प्रभारी थाना सिरगिट्टी बिलासपुर और उप निरीक्षक संतोष शर्मा प्रभारी थाना सरगांव सहित मुंगेली और बिलासपुर पुलिस की अहम भूमिका रही।

Scroll to Top