फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला तस्करी का बड़ा खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा..

शेयर करें...

रायगढ़// घरघोड़ा पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन के एक बड़े और संगठित अपराध का पर्दाफाश करते हुए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्करी कर रहे ट्रेलर वाहन को पकड़ा है। इस कार्रवाई में ट्रेलर चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Join WhatsApp Group Click Here

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में 22 दिसंबर को की गई। थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रेलर वाहन में धरमजयगढ़ क्षेत्र से अवैध रूप से कोयला लोड कर रायगढ़ लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने धरमजयगढ़ रोड बाईपास तिराहा, घरघोड़ा में घेराबंदी की।

मुखबिर के बताए अनुसार संदिग्ध ट्रेलर वाहन जैसे ही मौके पर पहुंचा, पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। चालक ने वाहन को शहर की ओर भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर थाना घरघोड़ा के सामने लैलूंगा रोड पर ट्रेलर को रोक लिया।

वाहन चालक की पहचान आदर्श महतो उर्फ हैप्पी और उसके साथी अखिल लहरे के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान दोनों के जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए। जांच में सामने आया कि ट्रेलर के असली पंजीयन नंबर को काले पॉलिश से छिपाया गया था और वाहन पर कई जगह फर्जी नंबर CG-10-R-2601 के स्टीकर लगाए गए थे। ट्रेलर में करीब 20 टन अवैध कोयला लोड पाया गया।

गहन पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह पूरी साजिश रायगढ़ स्थित बाबा ट्रैवल्स के संचालक अमित अग्रवाल द्वारा रची गई थी। उसी के निर्देश पर ट्रेलर वाहन में पहले से चोरी का कोयला लोड कर असली नंबर हटाया गया और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रायगढ़ लाया जा रहा था।

पुलिस ने ट्रेलर वाहन सहित करीब 20 टन कोयला जब्त कर लिया है। मामले में आदर्श महतो उर्फ हैप्पी, अखिल लहरे और अमित अग्रवाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 332/2025 के तहत चोरी और संगठित अपराध की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

घरघोड़ा पुलिस ने आदर्श महतो और अखिल लहरे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, सहायक उप निरीक्षक राम सजीवन वर्मा और थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Scroll to Top