शेयर करें...
मुंगेली// मुंगेली के थाना जरहागांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेला में हुए सनसनीखेज अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस हाई-प्रोफाइल केस में फरार चल रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले 5 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका था। अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि कुछ अन्य की तलाश जारी है।
यह घटना 26 दिसंबर 2025 की दोपहर की है, जब पंजाब नेशनल बैंक बरेला परिसर से 21 वर्षीय युवक राजकुमार धुरी का दिनदहाड़े अपहरण किया गया। जमीन विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए युवक को जबरन गाड़ी में बैठाया, अलग स्थान पर ले जाकर बेरहमी से मारपीट की और गंभीर हालत में उसके घर के सामने फेंक दिया। बाद में अस्पताल में युवक की मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पूरी वारदात का सिलसिलेवार खुलासा किया। हत्या में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया गया है।
घटना के बाद आरोपी अलग-अलग रास्तों से फरार हुए थे। रायपुर, दुर्ग, नागपुर तक भागने की योजना बनाई गई, लेकिन पुलिस की लगातार घेराबंदी और तकनीकी निगरानी के चलते आखिरकार सभी को दबोच लिया गया। कुछ आरोपी जंगल में छिपे हुए थे, जिन्हें विशेष टीम ने हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में फरार आरोपियों को शरण देने और मदद करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। जल्द ही बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
30.12.2025 को गिरफ्तार आरोपी
- प्रदीप उर्फ छोटू साहू
- विनीत साहू उर्फ चिन्टू
- रवि निर्मलकर
- राजा धुरी
- प्रदीप ध्रुवंशी
- मनीष साहू
- योगेश साहू
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी
- संतोष कुमार साहू
- पोमेश साहू
- सोनू राम साहू
- उत्तम साहू
- समीर कोशले
इस पूरी कार्रवाई में जरहागांव थाना, साइबर सेल और विशेष टीम के अधिकारियों एवं जवानों की भूमिका सराहनीय रही। बरेला की यह वारदात जिले की सबसे चर्चित आपराधिक घटनाओं में शामिल हो गई है, जिसमें पुलिस की तेज कार्रवाई ने बड़ा संदेश दिया है कि कानून से बच पाना अब आसान नहीं।


