पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल : छत्तीसगढ़ में एक साथ 30 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर ,थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर और आरक्षकों का तबादला, SP ने जारी किया आदेश; देखिए लिस्ट

शेयर करें...

मुंगेली जिले के पुलिस विभाग में एक बड़ा फेरबदल किया गया है। मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने जिले के अलग-अलग थानों और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है, जिसमें लगभग 31 निरीक्षक, उपनिरीक्षक और आरक्षकों का तबादला किया गया है। सरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह को प्रभारी यातायात शाखा बना दिया गया है, वहीं प्रभारी यातायात शाखा निरीक्षक केशर पराग बंजारा अब थाना प्रभारी फास्टरपुर होंगे। फास्टरपुर थाना प्रभारी और प्रभारी साइबर सेल उप निरीक्षक सत्यम कुमार चौहान को प्रभारी साइबर सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

सरगांव थाने के सहायक उप निरीक्षक ज्ञानचंद भोसले का ट्रांसफर जरहागांव कर दिया गया है। थाना जरहागांव के सहायक उप निरीक्षक निर्मल घोष का तबादला लोरमी थाना किया गया है। लोरमी थाने से सहायक उप निरीक्षक नरेश साहू का ट्रांसफर सरगांव थाना कर दिया गया है। आरक्षकों के भी तबादले किए गए हैं। एसपी ने तबादला आदेश जारी कर दिया है। सरगांव, पथरिया, लालपुर, लोरमी मुंगेली थानों से भी आरक्षकों का ट्रांसफर किया गया है।

Scroll to Top