शेयर करें...
बिलासपुर// बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को जान से मारने की धमकी देने और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खास बात यह है कि कॉल करने वाले ने न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि सहकारिता विभाग की एक महिला अफसर की बेटी को अगवा करने की धमकी तक दे डाली।
पूरा मामला बुधवार सुबह का है। करीब 11:45 बजे शैलेष पांडेय के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। उस वक्त फोन उनकी पत्नी ने उठाया। कॉलर ने कहा कि वह शैलेष पांडेय से बात करना चाहता है। जब उन्होंने फोन लिया तो कॉल करने वाले ने अश्लील गालियां देनी शुरू कर दी और सीधे जान से मारने की धमकी दे डाली।
इतना ही नहीं, आरोपी ने बिलासपुर में पदस्थ सहकारिता विभाग की अफसर मंजू पांडेय की बेटी, जो फिलहाल दिल्ली में पढ़ाई कर रही है, उसे अगवा करने की धमकी भी दी।
इस कॉल के बाद शैलेष पांडेय ने मामले की जानकारी एसएसपी रजनीश सिंह को दी और तत्काल सकरी थाना जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और साइबर सेल को जांच में लगा दिया गया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी देने वाला कॉल दिल्ली के किसी नंबर से किया गया था, जिससे ये मामला और गंभीर हो गया है। आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, फिलहाल उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
अब सवाल ये खड़ा होता है कि कॉल करने वाले की मंशा क्या थी? शैलेष पांडेय से 20 लाख की फिरौती क्यों मांगी गई और सहकारिता अफसर की बेटी को क्यों निशाना बनाया गया? पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
#बिलासपुर #शैलेष_पांडेय #फिरौती_मामला #धमकी #क्राइम_न्यूज #छत्तीसगढ़_समाचार #BreakingNews