शेयर करें...
गरियाबंद// गरियाबंद जिले के हरदी जंगल में मंगलवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया जब अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने जानलेवा हमला कर उन्हें बंधक बना लिया। घटना सड़क परसूली रेंज के अंतर्गत सोहागपुर बिट की है।
जानकारी के मुताबिक, हरदी जंगल में जेसीबी चलाकर वन भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर अशोक सिन्हा, हरि अर्जुन यादव, जाकिर हुसैन सिद्दीकी समेत पांच सदस्यीय टीम तड़के 4 बजे कार्रवाई के लिए पहुंची थी। टीम जैसे ही मौके पर अतिक्रमण हटाने लगी, वहां मौजूद लोगों ने महिलाओं को ढाल बनाकर पहले तो टीम पर डंडे, टंगिया और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, फिर उन्हें जबरन बंधक बना लिया।
करीब दो घंटे तक वनकर्मी बंधक बने रहे। परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर कोतवाली पुलिस तुरंत हरकत में आई। थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सुबह 5 बजे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित छुड़ाया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
रेंजर दुर्गा प्रसाद दीक्षित ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अतिक्रमण की सूचना जरूर थी, लेकिन इस तरह हिंसक हमले की आशंका नहीं थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की जांच तेज़ कर दी गई है।
इस सनसनीखेज़ हमले के बाद वन विभाग और पुलिस महकमे में नाराज़गी और सतर्कता दोनों बढ़ गई है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#tags :
#गरियाबंद #वनविभाग #अतिक्रमण #हरदीजंगल #हमला #बंधककांड #छत्तीसगढ़समाचार #वनकर्मीहमला #JungleEncroachment #BreakingNews #ForestDepartmentAttack #LawAndOrder #ChhattisgarhNews #EncroachmentRemoval #PoliceAction