शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिले के 4 समिति के प्रभारी प्रबंधक के द्वारा धान खरीदी कार्य में लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से उनकी सेवा को समाप्त किया गया है। इस संबंध में प्राधिकृत अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है।
Join WhatsApp Group
Click Here
धान खरीदी कार्य में लापरवाही करने वालों में प्राथमिक क़ृषि सहकारी समिति मर्यादित पवनी के रामेश्वर साहू, समिति भटगांव के राजेश कुमार आदित्य, समिति धनगांव के दयाराम यादव, समिति जोरा के गिरजा शंकर साहू शामिल है। यह आदेश प्राधिकृत अधिकारी ने जारी किया है।



