बड़ी खबर: अमित शाह के दौरे से ठीक पहले नक्सलियों की बर्बरता, 2 ग्रामीणों की हत्या, हफ्ते में 5 लोगों की ली जान..

शेयर करें...

बीजापुर// छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक पहले नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी खूनी मानसिकता का सबूत दिया है। बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को अगवा कर बेरहमी से हत्या कर दी। मरने वालों में एक सरेंडर नक्सली भी शामिल था।

Join WhatsApp Group Click Here

घटना शनिवार रात की है, जब बड़ी संख्या में नक्सली सेंड्राबोर और एमपुर गांव पहुंचे। वहां से दो ग्रामीण समैय्या और वेको देवा को अगवा कर जंगल की ओर ले गए। बताया जा रहा है कि समैय्या पूर्व में नक्सली था और उसने इसी साल 2025 में आत्मसमर्पण किया था। वहीं वेको देवा एक सामान्य ग्रामीण था।

नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया और अगवा करने के बाद मारपीट कर निर्ममता से हत्या कर दी। रविवार सुबह दोनों की लाश गांव के पास मिली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

एक हफ्ते में 5 लोगों की हत्या

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। खास बात यह है कि बीते 6 दिनों में यह नक्सलियों की दूसरी बड़ी वारदात है। 17 जून को भी नक्सलियों ने पेद्दाकोरमा गांव में तीन ग्रामीणों की हत्या की थी और आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की बुरी तरह पिटाई की थी। अब एक बार फिर दो लोगों की हत्या कर नक्सलियों ने साबित कर दिया है कि वे किसी भी समय, किसी को भी निशाना बना सकते हैं।

ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है, जबकि पुलिस लगातार गश्त और सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है। सवाल यह है कि क्या नक्सली अमित शाह के दौरे को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं?


टैग्स: #नक्सलीहिंसा #बीजापुर #छत्तीसगढ़ #AmitShahVisit #NaxalAttack #सरेंडरनक्सली #BreakingNews #ChhattisgarhNews #BijapurTerror

Scroll to Top