झारखंडी खनन माफिया का दुस्साहस : आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर हुई मौत..

शेयर करें...

बलरामपुर// लिब्रा घाट में चल रहे अवैध रेत खनन को रोकते समय वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम पर झारखंडी खनन माफिया ने हमला कर दिया. ट्रैक्टर चालक ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें आरक्षक शिवभजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों की नदी किनारे अतिक्रमण की शिकायत पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची थी. इस दौरान नदी घाट पर झारखंड के खनन माफिया को अवैध रेत खनन करते देख रोकने का प्रयास किया गया. इस पर खनन माफिया ने दल पर ही हमला कर दिया. एक ट्रैक्टर चालक ने दल पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसकी चपेट में आने से आरक्षक शिव भजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस और वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. झारखंड का खनन माफिया लंबे समय से घाट से अवैध रेत खनन कर रहा है.

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

बता दें कि ग्रामीण लंबे समय से घाट पर अवैध उत्खनन की शिकायत खनिज विभाग से कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कभी तवज्जों नहीं दिया, जिसकी परिणति आज आरक्षक के मौत के रूप में हुई है. इस संबंध में जब जिला खनिज अधिकारी अजय रंजन दास से चर्चा करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन उठाना ही मुनासिब नहीं समझा. इससे समझा जा सकता है कि विभाग कितना सक्रिय है.

Scroll to Top