शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// ग्रीन सस्टेबल मैन्युफैक्चरिंग प्रा. लि. कंपनी द्वारा प्रस्तावित ओपन खदान परियोजना को लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का विरोध लगातार जारी है। लंबे समय से चल रहे इस विरोध आंदोलन का असर अब दिखने लगा है। इसी कड़ी में 24 सितंबर को ग्राम लालाधुरवा कपीसदा में होने वाली जनसुनवाई को प्रशासन ने स्थगित कर दिया है।

गौरतलब है कि लालाधुरवा, धौराभांठा, जोगनीपाली, सरसरा और कपीसदा सहित आसपास के गांवों के लोग इस परियोजना के खिलाफ लामबंद हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खदान खुलने से खेती-किसानी, जलस्तर और पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ेगा, वहीं जमीन अधिग्रहण से उनकी आजीविका भी प्रभावित होगी।
बता दें कि सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने कल ही कलेक्टर घेराव और विरोध प्रदर्शन किया था। बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस आंदोलन में शामिल रही हैं।ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का साफ कहना है कि वे खदान का हर हाल में विरोध करेंगे और परियोजना को निरस्त किए बिना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।
You must be logged in to post a comment.