शेयर करें...
नई दिल्ली// पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से बन रही युद्ध की स्थिति आखिरकार युद्ध तक नहीं पहुंची. भारतीय विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच तत्काल प्रभाव से सीजफायर की घोषणा की.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनकी मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हुए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ” पर लिखा, “भारत और पाकिस्तान ने समझदारी का परिचय देते हुए युद्धविराम पर सहमति जताई है।”
DGMO स्तर पर हुई सीधी बातचीत
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलट्री ऑपरेशन ने भारतीय डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलट्री जनरल को दोपहर 3.35 बजे फोन किया. दोनों इस बात पर सहमत हुए कि दोनों देश भारतीय समयानुसार 5 बजे से गोलीबारी और जमीन, आकाश और जल पर सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. इस संबंध में दोनों तरफ निर्देश दे दिए गए हैं,. दोनों डीजीएमओ 12 मई को 12 बजे से फिर चर्चा करेंगे.