बड़ी खबर : 10वीं-12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा 8 जुलाई से शुरू, माशिमं ने जारी किया टाइम टेबल..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिन छात्र-छात्राओं ने पहले मुख्य परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया या अनुत्तीर्ण हो गए थे, उनके लिए यह परीक्षा दूसरा मौका है। 12वीं की परीक्षा 8 जुलाई से और 10वीं की परीक्षा 9 जुलाई से शुरू होगी। दोनों परीक्षाएं सुबह 9 से 12:15 बजे तक होंगी।

Join WhatsApp Group Click Here

आवेदन की अंतिम तिथि:

  • विलंब शुल्क के साथ: 20 जून तक
  • विशेष विलंब शुल्क के साथ: 30 जून तक

10वीं कक्षा का टाइम टेबल:

  • 9 जुलाई: गणित
  • 11 जुलाई: प्रथम भाषा (हिन्दी)
  • 14 जुलाई: द्वितीय भाषा (अंग्रेजी)
  • 15 जुलाई: व्यावसायिक पाठ्यक्रम (ऑर्गनाइज्ड रिटेलिंग, आईटी, ऑटोमोबाइल्स, हेल्थ केयर आदि)
  • 16 जुलाई: विज्ञान
  • 18 जुलाई: सामाजिक विज्ञान
  • 19 जुलाई: तृतीय भाषा (संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी आदि)
  • 21 जुलाई: विशेष परीक्षा – दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत, मूक-बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग व पेंटिंग

12वीं कक्षा का टाइम टेबल:

  • 8 जुलाई: हिन्दी
  • 10 जुलाई: अंग्रेजी
  • 11 जुलाई: संस्कृत
  • 12 जुलाई: इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान, गणित, ड्राइंग एंड पेंटिंग, फूड एंड न्यूट्रिशन
  • 14 जुलाई: क्षेत्रीय भाषाएं (मराठी, पंजाबी, तमिल, उर्दू आदि)
  • 15 जुलाई: भूगोल, भौतिक शास्त्र
  • 16 जुलाई: समाजशास्त्र
  • 17 जुलाई: राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, कृषि विषय, फिजियोलॉजी व फर्स्ट एड
  • 18 जुलाई: मनोविज्ञान
  • 19 जुलाई: व्यावसायिक विषय (आईटी, टेलीकॉम, हेल्थ केयर, रिटेल मैनेजमेंट आदि)
  • 21 जुलाई: गणित, कंप्यूटर एप्लीकेशन, संगीत, चित्रकला, नृत्य कला, वाणिज्यिक गणित, गृह विज्ञान आदि
  • 22 जुलाई: जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी, विज्ञान के तत्व

देखें टाइम टेबल की PDF और अन्य जानकारी 👇

https://cgbse.nic.in/Documents/2025/2ndExamTT025.pdf

Scroll to Top