सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 36 लीटर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए सारंगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रेंजरपारा क्षेत्र में दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से देशी और महुआ शराब कुल 36 लीटर 660 एमएल जब्त की गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 14,800 रुपए बताई जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेंजरपारा सारंगढ़ में एक व्यक्ति घर पर अवैध शराब रखकर बिक्री करता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर छापा मारा। घर में मौजूद युवक की पहचान रिंकु सारथी (उम्र 21 वर्ष, निवासी रेंजरपारा सारंगढ़) के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान पुलिस को घर से 33 नग रॉयल चैलेंज, 12 नग गोवा, 15 नग रोमियों लाल देशी प्लेन, 37 नग रोमियो सफेद देशी प्लेन मदिरा और 96 पाउच महुआ शराब मिली। कुल मिलाकर 36 लीटर 660 एमएल शराब जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक आजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय और एसडीओपी स्नेहिल साहू के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

इस अभियान में थाना प्रभारी कामिल हक, सउनि कलिराम कुर्रे, प्रआर सोनसाय यादव, आरक्षक चंद्रप्रकाश पाल, भुनेश्वर चंद्रा, पुरुषोत्तम राठौर, योगेश कुर्रे और अजय लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सारंगढ़ पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Scroll to Top