पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 256 से अधिक चाकूबाजों और बदमाशों की परेड, 96 पर हुई कानूनी कार्रवाई..

शेयर करें...

रायपुर// रायपुर में आगामी वीवीआईपी/वीआईपी दौरे और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच को देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में रायपुर पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहने वाले 256 से अधिक चाकूबाजों और बदमाशों को थानों तथा सी-04 भवन के पास बुलाकर उनकी परेड ली गई और कड़ी हिदायत दी गई।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने एक-एक अपराधी से बातचीत कर उन्हें चेताया कि यदि वे आपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्‍य में जब भी उन्हें थाने में उपस्थिति के लिए बुलाया जाएगा, तो उन्हें तत्काल उपस्थित होना होगा और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना होगा।

कार्रवाई के दौरान 256 बुलाए गए तत्वों में से 09 के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया, जबकि 87 अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई। कुल मिलाकर 96 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।

पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि शहर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहे और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।

Scroll to Top