ब्राउन शुगर तस्करी पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर दबोचे गए, ऑपरेशन बाज के तहत सफलता..

शेयर करें...

मुंगेली// जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान ऑपरेशन बाज के तहत मुंगेली पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ब्राउन शुगर की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 15 ग्राम ब्राउन शुगर, 3 मोबाइल, नकदी और तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त की गई है। बरामद माल की कुल कीमत लगभग 1 लाख 15 हजार रुपये बताई गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

बिलासपुर से मुंगेली आ रहे थे तस्कर, गीधा बाईपास पर घेराबंदी में फंसे

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक मोटरसाइकिल से ब्राउन शुगर लेकर बिलासपुर से मुंगेली की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही साइबर सेल और सिटी कोतवाली की टीम सक्रिय हो गई। गीधा बाईपास के पास घेराबंदी की गई और शाम 4:10 बजे एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल को रोक लिया गया।

मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों की तलाशी गवाहों की मौजूदगी में ली गई। तलाशी के दौरान आदित्य शर्मा के कब्जे से 10 ग्राम ब्राउन शुगर, नकदी और एक मोबाइल मिला। वहीं दीपक सिंह छत्री से 5 ग्राम ब्राउन शुगर, दो मोबाइल और नकदी बरामद की गई।

दोनों आरोपी जेल भेजे गए

जब्त माल और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर दोनों तस्करों के विरुद्ध सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 527/2025 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  • आदित्य शर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी शिवपुर मुंगेली
  • दीपक सिंह छत्री, उम्र 30 वर्ष, निवासी शिवपुर मुंगेली

जब्त सामग्री

  • ब्राउन शुगर 15 ग्राम – कीमत 75,000 रुपये
  • नकद 1,000 रुपये
  • तीन मोबाइल – कीमत 10,000 रुपये
  • मोटरसाइकिल – कीमत 30,000 रुपये
    कुल कीमत – लगभग 1,15,000 रुपये

पुलिस का संदेश : नशा तस्करों की सूचना दें

जिले की जनता से अपील की गई है कि अवैध नशे या तस्करी की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े और साइबर सेल टीम सहित कई अधिकारियों और जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस तरह की कार्रवाई लगातार होती रहेगी।

Scroll to Top