शेयर करें...
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शिक्षक संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन एक लोकतांत्रिक संगठन है, जिसमें प्रत्येक तीन वर्ष में चुनाव होता है। इस बार भी फेडरेशन के ब्लॉक एवं जिला स्तर पर चुनाव प्रक्रिया चल रही है। पुसौर ब्लॉक का चुनाव संपन्न हो चुका है, जिसमें आज भुवनेश्वर सिदार को सर्वसम्मति से और निर्विरोध रूप से ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर चुना गया।
राजेश किसान ने सौंपी नई जिम्मेदारी
पिछले आठ वर्षों से विकासखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे राजेश किसान ने कहा कि उन्होंने शिक्षकों के हित में कार्य करने का भरपूर प्रयास किया और हमेशा संगठन के साथियों के साथ मिलकर शिक्षकों के अधिकार की रक्षा की। उन्होंने कहा, “परिवर्तन प्रकृति का नियम है, इसलिए इस बार मैं ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी नए ऊर्जावान साथी को सौंपना चाहता हूं।”
भुवनेश्वर सिदार ने जताया आभार
अध्यक्ष पद का दायित्व स्वीकार करते हुए भुवनेश्वर सिदार ने कहा कि, “जहां भी शिक्षकों के हित की बात होगी, वहां सबसे पहले मैं खड़ा रहूंगा। आपने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसके लिए मैं तन, मन और धन से समर्पित रहूंगा।” उन्होंने सभी वरिष्ठ साथियों से सहयोग और मार्गदर्शन का अनुरोध किया ताकि वे अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से निभा सकें।
आज के चुनाव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय सचिव विजेंद्र चौहान, कार्यकारी जिला अध्यक्ष एस. कुमार सारथी, जिला उपाध्यक्ष निराकार चौहान, पूर्व अध्यक्ष राजेश किसान, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, दीपक लकड़ा, सचिव निलांबर सिदार, जीवन सिदार, यशवंत देवांगन, गोविंद महाणा, मोहम्मद इलियास खान, राजेश कुमार शराफ, परमजीत सिंह सिदार, धनेश्वर सिदार एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।
पुसौर ब्लॉक में हुए इस चुनाव ने संगठन में नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया है। शिक्षकों का विश्वास है कि भुवनेश्वर सिदार के नेतृत्व में फेडरेशन शिक्षकों के अधिकार और सम्मान के लिए पहले से अधिक मजबूती के साथ काम करेगा।


